जिले में छह स्थानों पर सांकेतिक रावण दहन की मंजूरी
- कोविड नियमो की पालना की हिदायतों पर प्रशाशन ने मंजूरी देकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस टीमें की तैनात
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते जहाँ हर तरफ जनता की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे है। वहीं त्योहारों के सीजन को देखते हुए दशहरा से एक दिन पहले जिला प्रशासन ने जिले में 6 स्थानों पर दशहरा उत्स्व मानाने की मंजूरी दे दी है। लेकिन इस मंजूरी में प्रबंधको को covid 19 नियमो की पालना के लिए भी विशेष हिदायत भी दी गई है। और साथ ही सरकार की हिदायतों के अनुसार भीड़ एकत्र नहीं करने के भी आदेश है।
बता दे कि कोरोना महामारी के चलते बेशक मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संकर्मण की रफ्तार काफी कम हो गई है। लेकिन सरकार जनता की सुरक्षा व संकर्मण की रोकथाम के लिए अभी भी प्रयासरत है। इन्ही हालतो और त्योहारों को देखते हुए दशहरा से पहले जिले में 6 स्थानों पर रावण दहन व सांकेतिक दशहरा मानाने की मंजूरी दी गई है। जिनमे कपूरथला शहर में मस्जिद चौंक, देवी तालाब, काला संघीया, सुल्तानपुर लोधी, ढिलवां और फगवाड़ा है। सभी स्थानों पर प्रबंधको को विशेष हिदायत दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइज़र के साथ साथ भीड़ एकत्र न होने दे। नियमो की पालना को लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी स्थानों पर पुलिस टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किये है।
No comments