पुलिस हिरासत में मौत के आरोप ....... चोरी के आरोप में काबू युवक का झाड़ियों में मिला शव
- मृतक के परिजनों का आरोप ... पुलिस में पीट पीट कर मार डाला, पुलिस बोली पूछताछ कर छोड़ दिया था
खबरनामा इंडिया (माझा इंचार्ज), अमृतसर, पंजाब
पंजाब के अमृतसर में रविवार को झाड़ियों में युवक का शव मिला है। जिसको एक दिन पहले ही पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था। मृतक के परिजनो ने पुलिस पर हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाये हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सभी आरोपों को ख़ारिज करते कहा है कि आरोपी युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
जानकारी अनुसार भाई मझ सिंह रोड क्षेत्र में रविवार को सुबह लोगों ने झाड़िओ में पड़ा एक शव देखा तो तुरंत पुलिस को सुचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस के पीटने से युवक की मौत हुई है।
मोके पर पहुंची पुलिस ने परिजन के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि युवक के खिलाफ मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी। राउंडअप कर उससे पूछताछ की गई और फिर उसे छोड़ दिया गया था। युवक की मौत कैसे हुई? इसकी जांच की जा रही है।
No comments