Corona Breaking .... कोरोना से होने वाली मौत ने सभी रिकार्ड तोड़े, एक ही दिन में 9 की गई जान, 50 नए पॉजिटिव
- सीनियर भाजपा नेता के भाई व एक पुलिस कर्मी की जालंधर के निजी अस्पाताल में हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 66
- सरकारी अस्पताल के 2 डॉक्टर भी संकर्मित
- कोरोना पीड़ितों की मौत ने सभी रिकार्ड तोड़े, जिले में एक दिन में 9 की गई जान
- 19 अमृतसर लेब से और 27 एंटीजन और 4 ट्रू नेट से रिपोर्ट पॉजिटिव, 701 नेगेटिव
- स्वास्थ्य विभाग की जनता को सलाह -- बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले, कोविद 19 के के की पालना जरुरी, मास्क भी जरूर पहने
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अनुसार वीरवार को जिले में 50 कोरोना पॉजिटिव है। जिसमे भुलत्थ व बेगोवाल के सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टर भी पॉजिटिव है। जबकि 701 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव भी है। वही कोरोना काल में आज पहली बार जिले में एक साथ 9 संकरमितो की जान गई है।
गंभीर बात यह भी है कि जिले में कोरोना से मौतों ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए एक ही दिन में 9 संकर्मित मरीजों की मौत हुई है। जिनमे में 50 वर्षीय वासी दुग्गलां मोहल्ला, जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, 59 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय महिला दोनों वासी उच्चा धोड़ा की मिलिट्री अस्पताल में, 60 वर्षीय व्यक्ति वासी काला संघिया और 50 वर्षीय व्यक्ति वासी जाटपुरा की जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। इसके अलावा 60 वर्षीय वयक्ति वासी फगवाड़ा की जीएमसी अमृतसर में, 47 वर्षीय व्यक्ति वासी ओंकार नगर, 64 वर्षीय व्यक्ति व 50 वर्षीय महिला वासी गांव लम्मे की जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है।
सिविल सर्जन से मिली जानकारी अनुसार अभी जिले 410 एक्टिव केस है और 916 मरीज ठीक हुए है। वही वीरवार को 25 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है।
देखे लिस्ट में कितने पॉजिटिव कहाँ से आये है। .........
उन्होंने कोरोना के बिगड़ते हालातो को देखते हुए जनता से आग्रह किया है कि बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले और कोविद 19 के नियमो की पालना करते हुए मास्क जरूर पहने। नियमो की पालना से ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

No comments