ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ...... सिविल से 15 दिन पहले भागा कोरोना पॉजिटिव कैदी पुलिस ने किया काबू, पनाह देने वाला भी हिरासत में

- 10 साल की सजा में मॉडर्न जेल कपूरथला में था, कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में था भर्ती 
- सिविल अस्पताल में पानी पीने के बहाने कुंडी तोड़कर सीवरेज की पाइप के सहारे उतरकर हो गया था चंपत - - पनाह देने के आरोप में पुलिस ने उसके साथी को भी किया गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज 

खबरनामा इंडिया (विशाल), जालंधर, पंजाब 

जालंधर के सिविल अस्पताल से 15 दिन पहले पानी पीने के बहाने भागे कोरोना पॉजिटिव कैदी को वीरवार को पुलिस ने काबू कर लिया है। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने कैदी के साथ-साथ उसे पनाह देने वाले एक व्यक्ति को भी काबू किया है। और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

जालंधर रूरल एसएसपी सतिंदर सिंह के अनुसार नकोदर के गांव मल्लियां कलां वासी सुखबीर सिंह उर्फ साबी मॉडर्न जेल कपूरथला में नशा तस्करी के केस में 10 साल की सजा काट रहा था। कोरोना संक्रमण की वजह से 9 अगस्त को सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया। 19 अगस्त को साबी अपने कमरे के सामने वाले कमरे में पानी लेने के लिए गया और वहां दरवाजे की कुंडी तोड़कर‌ सीवरेज की पाइप से उतरते हुए फरार हो गया था।

आरोपी के खिलाफ डिवीजन 4 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ को आदेश दिए गए थे। सीआईए पुलिस टीम ने आरोपी को गांव पद्दी जागीर में प्रिंस के घर से गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को डिवीजन चार के एसएचओ रशपाल सिंह के सपुर्द कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी सुखबीर साबी के खिलाफ सात मुकद्दमे चल रहे हैं। इनमें एक मारपीट के साथ पांच केस नशा तस्करी के हैं। 




No comments