Breaking ...... विधवा महिला को बंधक बनाकर लूटने वाला मुख्य आरोपी दो साथियों सहित गिरफ्तार
- सुल्तानपुर लोधी के काजी बाग की वारदात को सुलझाने का पुलिस का दावा
खबरनामा इंडिया संवाददाता। सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला
कपूरथला की डिवीजन सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने बीते दिनों स्थानीय मोहल्ला काजी बाग में बुज़ुर्ग विधवा महिला को बंधक बनाकर तेजधार हथियारों की नोक पर गहने लूटने की घटना सुलझाने का दावा करते हुए मुख्य आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को 270 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने की सूचना दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले उसके दूसरे साथियों राजन वासी कपूरथला और सोमा पत्नी तोता वासी पंडोरी को भी काबू कर लिया है। जबकि इनके चौथे साथी लछमन उर्फ टिंकू को गिरफ्तार करना बाकी है।
थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ सरबजीत सिंह ने खबरनामा इंडिया को बताया कि एएसआई भूपिन्दर सिंह और एएसआई दलविंदर सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त व नाकाबंदी ड्यूटी के संबंध में बेबे नानकी चौक से गांव भागो अराइयां सद्दूवाल रोड की ओर जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी टी- प्वाइंट मोड़ सद्दूवाल पहुंची तो गांव सद्दूवाल की तफ से एक सरदार नौजवान मोटर साइकिल पर सवार होकर आता दिखाई। जो पुलिस पार्टी को देख कर मोटर साइकिल को पीछे को मोड़ने लगा तो पुलिस पार्टी ने पीछा करके उसे काबू कर लिया। उसने अपना नाम लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा निवासी मोहल्ला पंडोरी सुल्तानपुर लोधी बताया। जिससे 270 ग्राम हेरोइन भी बरामद होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी लक्खा ने यह भी माना है कि उसने लछमन सिंह उर्फ टिंकू, जोकि महिला सोमा के पास ही रहता है और राजन उर्फ बरैडर वासी सुंदर नगर कपूरथला और सोमा पत्नी तोता निवासी पंडोरी मोहल्ला के साथ मिल कर 26 अगस्त को काली बेईं के पास इकट्ठे हो कर सलाह की कि जसवीर कौर विधवा पत्नी गुरचरन सिंह निवासी मोहल्ला काजीबाग सुल्तानपुर लोधी, जोकि विवाह-शादी के रिश्ते कराने का काम करती है और घर में अकेली रहती है, को लूटने की योजना बनाई।
मुख्य साजिशकर्ता सोमा पत्नी तोता और लछमन उर्फ टिंकू ने जसवीर कौर के घर की रैकी की और फिर अगले दिन 27 अगस्त को योजना के तहत सोमा व लछमन सिंह दोनों घर के बाहर गली में खड़े हो गए। लखविंदर और राजन उर्फ बरैडर ने जसवीर कौर घर में दाखिल होकर बंधक बना दिया और उसके गहने लूट कर फरार हो गए।
No comments