ब्रेकिंग न्यूज़

News Update.... पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 86 हुई, कैप्टन का आबकारी व पुलिस अधिकारियों पर एक्शन, 13 निलंबित

- जहरीली शराब से तरनतारन में 63, अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 मौतें हुई 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब 


पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालो की संख्या शनिवार देर रात तक बढ़ते हुए 86 तक पहुंच गई है। सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस व आबकारी विभाग के 13 अधिकारिओ को निलंबित कर दिया है। जिसमे सात आबकारी विभाग के और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। वहीँ अधिकारियों ने यह भी बताया कि सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। 


बता दे कि पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब पीने से पंजाब के तरनतारन में 63 अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 मौतें हुई हैं। राज्य में बुधवार रात से शुरू हुई इस त्रासदी में शुक्रवार की रात तक 39 लोगों की मौत हो गई थी।  


इस मामले में एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने 6 पुलिसकर्मियों के साथ साथ 7 आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित करने का आदेश दिया है। निलंबित अधिकारियों में दो डीएसपी और चार थाना प्रभारी भी शामिल हैं।  


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में किसी भी संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब के उत्पादन और बिक्री को रोकने में पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी है। जो कि बहुत शर्मनाक है।  

 



No comments