मिशन फतेह में सहयोगी बन रहे कपूरथला के मिठाई विक्रेता, रक्षाबंधन पर ग्राहकों को मास्क भेंट
- सीएम की सलाह के बाद हर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं मिठाई के साथ दो फेस मास्क मुफ्त
- कोरोना महामारी की जंग में सहयोगी और ग्राहकों के लिए तोहफा बनी इम्यूनिटी बर्फी
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
कोरोना महामारी के संकट में जूझ रही प्रदेश की जनता के लिए कैप्टन सरकार की मुहिम मिशन फतेह मैं कपूरथला के मिठाई विक्रेता पूरी तरह से सहयोग करते हुए सीएम की सलाह के बाद हर ग्राहक को मिठाई के साथ मुफ्त फेस मास्क भी दे रहे हैं। शाम स्वीट्स के पार्टनर रोहित, आहूजा स्वीट्स से विशाल आहूजा, हैप्पी बेकरी से अमनदीप और महाजन स्वीट्स से शिवम् महाजन का कहना है की कोरोना से जारी जंग में हर नागरिक अपना सहयोग दें और हर हाल में कोरोना की चैन तोड़ी जाए।
बता दें कि पिछले कई माह से देश में कोरोना संक्रमण की महामारी से पूरे देश की जनता अपने अपने तरीके से जंग लड़ रही है और केंद्र अथवा पंजाब की सरकार भी पूरी तरह से इस जंग में जनता को राहत देने के साथ-साथ कोरोना के नियमों की पालना भी करवा रही है। इसी क्रम में पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई मुहिम मिशन फतेह में सभी प्रदेश वासीओ को सहयोग देने के लिए जागरूक किए जा रहा हैं।
जिस क्रम में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर जनता को राहत देते हुए रक्षाबंधन से 1 दिन पहले रविवार को खरीदारी के लिए बाजार खुले रखने की इजाजत भी दी और साथ ही सभी दुकानदारों को रक्षाबंधन पर राखी व मिठाई की खरीद करने वाले ग्राहकों को फेस मास्क मुफ्त दिए जाने की सलाह भी दी थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रदेश के दुकानदारों को दी गई सलाह के बाद कपूरथला के मिठाई विक्रेता पूरी तरह से इस मिशन फतेह में सहयोग करते हुए हर ग्राहक को मिठाई के साथ साथ 2 फेस मास्क मुफ्त दे रहे हैं। जिसमें कपूरथला में मशहूर मिठाई विक्रेता शाम स्वीट, आहूजा स्वीट्स और महाजन स्वीट्स कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ-साथ ग्राहकों को मुफ्त मास्क भेंट कर रहे हैं।
वही दोआबा क्षेत्र में मशहूर मिठाई विक्रेता कपूरथला के शाम स्वीट ने कोरोना महामारी से जारी जंग में हल्दी से बनी इम्यूनिटी बर्फी विशेष तौर पर तैयार करवा कर ग्राहकों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। उनका मानना है कि हल्दी मानव शरीर के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर है और हल्दी से हड्डियां भी मजबूत होती है इसी लाभ को देखते हुए उन्होंने यह इम्यूनिटी बर्फी बनवाई है। जिसकी खरीद के लिए ग्राहक बेहद उत्साहित है।
No comments