ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking News ....... कपूरथला जिले में आज फिर कोरोना का बलास्ट, 35 नए पोसिटिव मामले, एक की मौत

20 पोसिटिव फगवाड़ा से तो 15 कपूरथला से, हॉउसफेड में ईओ को भी हुआ कोरोना 
- गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब के मुख्य सेवादार संत दया सिंह की कोरोना व अन्य बीमारी से डीएमसी में हुई मौत  
- कुल प्राप्त हुई रिपोर्ट में 305 नेगेटिव
  
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला 



प्रदेश में कोरोना संक्रमण महामारी के संकट काल में शनिवार को कपूरथला जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ है और पहली बार एक दिन में 35 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 26 मामले आये थे। शनिवार को आई रिपोर्ट में 20 पोस्टिव फगवाड़ा से और 15 कपूरथला से है। वहीँ बीती रात गुरुद्वारा श्री टाहली साहब के मुख्य सेवादार संत दया सिंह की लुधियाना के डीएमसी में मौत भी हुई है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने खबरनामा इंडिया को बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अनुसार मंगलवार को जिले में 325 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। जबकि 35 की रिपोर्ट पोसिटिव है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त हुई पोसिटिव रिपोर्ट में 20 पेशेंट फगवाड़ा से संबंधित है। जब्कि 15 कपूरथला और बेगोवाल से है। इनमे एक पेशेंट हॉउसफेड क्वार्टर से जो कि निकाय विभाग में ईओ है। दो नडाला से जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री लुधियाना से है। एक महिला मोहल्ला शेरांवाला गेट वासी हैं। दो महिलाओ सहित तीन पोसिटिव ड़ोगरांवाल गांव से, एक लक्मी नगर से, एक भवानीपुर से इसके अलावा अन्य कई गाँवो से भी है।  

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सभी पोसिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। और पोसिटिव मरीजो के सम्पर्क की जाँच भी शुरू कर दी है। सम्पर्क में आये लोगो के टेस्ट भी करवाए जायँगे। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न टेस्ट कलेक्शन सेंटरों में 172 लोगो के सेम्पल लिए गए है। जिनको जाँच के लिए लेबोटरी में भेजा जायगा। 




No comments