ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना कहर....भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर लिखा - तबीयत ठीक है पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हुआ हूँ भर्ती

सम्पर्क में आये लोगो से किया अनुरोध --- आप में से जो भी मेरे संपर्क में आयें हैं वह कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली 


भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। जिसमे लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।

बाताने योग्य है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 56 हजार 220 हो गई है। 5.70 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से करीब 9 हजार की हालत गंभीर भी है। इस मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। वैसे 18,720 क्रिटिकल केस के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 8,318 क्रिटिकल केस के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है।

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर अपने कोरोना पोसिटिव होने की सुचना दी और बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। उन्होंने अपने सम्पर्क में आये लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं। कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।






No comments