ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षाबंधन पर भाई को शुभ मुहूर्त में बांधें राखी - ज्योतिषाचार्य घनश्याम पांडेय

- 3 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर 12 घंटे का शुभ महूरत

खबरनामा इंडिया ( विशाल ), जालंधर 


तीन अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर 12 घंटे का शुभ महूरत है जिसमे सभी बहने अपने भाई को विशेष विधि से राखी का सूत्र बंधे तो अति शुभ होगा। इस बात की चर्चा करते हुए प्रदेश के विख्यात ज्योतिषाचार्य घनश्याम पांडेय ने खबरनामा इंडिया को बताया कि सर ढककर भाई का मुख पूर्व की तरफ रखते हुए थाली सजाकर रक्षा सूत्र बंधे और भाई का मुँह मीठा करवाए। वहीँ भाई भी स्नेह पूर्वक बहनो को मुँह मीठा करवाते हुए समर्थ अनुसार कुछ भेंट अवश्य दे। 

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भी है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं। हिंदूओं के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा और इस पर्व का मुहूर्त का समय सुबह 09:28 से शुरू होकर रात 21:14 तक रहेगा। इस दौरान दोपहर में मुहूर्त 13:46 से 16:26 तक और 
प्रदोष काल मुहूर्त 19:06 से 21:14 तक है। साथ ही पूर्णिमा का आरंभ 2 अगस्त रात  21:28 से शुरू होकर 
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 21:27 (3 अगस्त)








No comments