इस वर्ष गणेश उत्स्व पर गणेश जी की प्रतिमाओ में भी दिखेगा कोरोना वॉरिअर इफेक्ट
- कोरोंन संकट के चलते डॉक्टरी रूप में दिखेंगे गणपति बाप्पा
- प्रतिमा में संक्रमित का इलाज करते हुए भगवान गणेश और डॉक्टर की ड्रेस में बन रही है गणेश जी की मुर्तिया
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
देशभर में 22 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत होनी है। जिसको लेकर देश के कई क्षेत्रों में तेयारिया भी तेज हो गई हैं। गणेश जी की प्रतिमाये बनाने वाले कारीगरों ने इस बार कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए मुर्तिया बनाने का कार्य शुरू किया है।
मूर्तिकारों ने इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को डॉक्टर का रूप दिया है। किसी प्रतिमा में डॉक्टर बने गणेश जी पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। तो किसी में डॉक्टर की ड्रेस में गणेश जी खड़े है।
जय गणपति गणेश जी, सभी भक्तो की कोरोना महामारी से रक्षा करें , Stay Home Stay Safe Make Social DIstancing.
No comments