कपूरथला ज़िले में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक सख्ती से कर्फ़्यू लागू , जरूरी वस्तुओं व शराब के ठेके छोड़कर बाकी दुकानें शनिवार-रविवार रहेंगी बंद
- विवाह में 30 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों को ही शामिल होने की होगी मंजूरी
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला
डीसी कपूरथला दीप्ति उप्पल द्वारा अनलाक -3 के अंतर्गत 31 अगस्त तक नई हिदायतें जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कुछ नई बंदिशें लगाई गई हैं। जिसके तहत शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नगर निगमों व नगर कौंसिलों की सीमा के अंदर सख्ती से कर्फ़्यू रहेगा और गैर-ज़रूरी आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
दीप्ती उप्पल ने बताया की इसके लावा ज़रूरी सेवाओं जैसे कि राष्ट्रीय और राज मार्गों पर वस्तुओं के आवागमन, बसें, रेल गाड़ियां और जहाजों से उतरकर घर जाने वालों को यातायात की छूट होगी। वहीँ ज़रूरी सेवाओं जैसे कि सेहत से संबंधित, कृषि, मछली पालन, डेयरी विकास, बैंकों, एटीएम, स्टाक मार्केट, बीमा कंपनियां, आनलाइन टीचिंग, सार्वजनिक सेवाएं, निर्माण, उद्योग सरकारी और निजी संस्थान, मीडिया को ज़रूरी सेवाओं के अंतर्गत काम करने की छूट होगी। और यूनिवर्सिटियों, बोर्डों आदि की तरफ से ली जाने वाली परीक्षायों के लिए विद्यार्थियों को आने जाने की भी छूट होगी।
उन्होंने बताया कि दुकानों और माल सोमवार से शुक्रवार तक शाम 6ः30 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। ज़रूरी वस्तुओं से संबंधित दुकानों और माल, धार्मिक संस्थान, स्पोर्टस कांप्लेक्स, रेस्टोरेंट, और शराब के ठेके हफ्ते के सभी दिन शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि चार पहिया वाहनों में चालक समेत तीन व्यक्तियों के बैठने की ही छूट होगी। जबकि बसों और अन्य सार्वजनिक वाहन 50 प्रतिशत समर्था से चल सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि ज़िले में हर तरह की सियासी, सामजिक, धार्मिक इकट्ठ पर रोक होगी। इसके लावा धरना-प्रदर्शनों पर भी रोक होगी। ज़िले में विवाह के लिए 30 और अंतिम रस्मों से संबंधित 20 व्यक्तियों को एकत्र करने की छूट होगी। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से इन हिदायतें के पालन को यकीनी बनाने के लिए मुकम्मल प्रबंध कर लिए गए हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज़िला प्रशासन का साथ दें।
Very fast and certified news plateform .I much like khabarnama india.
ReplyDelete