अवैध शराब के गढ़ में एक्साइज विभाग की छापेमारी, 11 थानों की पुलिस ने खंगाले खेत और तालाब
- जहरीली शराब से पंजाब के तीन जिलों में 125 लोगों की हो चुकी है मौत
- तरनतारन जिले में सबसे अधिक 97 तो जिले के गांव पंडोरी गोला में 11 की गई जान
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। तरनतारन, पंजाब
पंजाब के तरनतारन में बीते दिनों में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शराब माफिया के गढ़ के रूप में बदनाम गांव पंडोरी गोला में धंधेबाजों को पकड़ने के लिए रेड करने का क्रम जारी है। एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 15 अफसरों और 11 थानों के पुलिस मुलाजिमों सहित दिनभर गांव के चप्पे-चप्पे को खंगाला है। बेशक पूरे गांव में महज 78 किलो कच्ची लाहन और दो तस्कर ही टीम के हाथ लगे है।
बता दें कि जहरीली शराब से पिछले दिनों में पंजाब के तीन जिलों गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में लगभग 125 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 जुलाई से 5 अगस्त तक यह संख्या 123 थी, जिनमें से अकेले तरनतारन जिले में 95 तो इनमें से भी जिले के गांव पंडोरी गोला में 9 लोगों की जान गई थी। उक्त मामले में पंजाब सरकार द्वारा मजिस्ट्रेट लेवल की जांच करवाई जा रही है। इसी बीच बीते बुधवार को पंडोरी गोला में फिर दो और लोगों की मौत हो गई। अब गांव में मरने वालों की संख्या 11 तो जिले में 97 हो गई है। इन मौतों के बाद स्थानीय प्रशासन नींद से जगा और अधिकारियों-कर्मचारियों का लाव-लश्कर देसी शराब के गढ़ पंडोरी गोला में रेड करने पहुंच गया।
गांव में सर्च दौरान डीसी एक्साइज जालंधर रेंज जसपिंदर सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज अमृतसर रेंज एचएस बाजवा, तीन ईटीओ, सात एक्साइज इंस्पेक्टर, दो एसपी और डीएसपी के साथ 11 थानों थाना सिटी, झब्बाल, वैरोवाल, सराय अमानत खां, गोइंदवाल साहिब, चोहला साहिब, सरहाली कलां, हरिके पत्तन, पट्टी, पट्टी सदर और वल्टोहा से करीब 100 पुलिस मुलाजिमों ने गांव की गलियों, खेतों और वीरान जगहों का कोना-कोना खंगाला और छप्पड़ों की भी पूरी तरह से तलाशी ली गई। और रेड करने आई टीम ने सिर्फ 78 किलो लाहन ही बरामद की। साथ ही इस कार्रवाई दो तस्करों गुरबचन सिंह और हरभजन सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है।
No comments