Big Breaking Update...... कपूरथला जिले में कोरोना ब्लास्ट, जिला योजना बोर्ड के चैयरमेन व एसएसपी सहित एक ही दिन में आये 66 पॉजिटिव
- विधायक के पोता - पोती व जिला योजना बोर्ड के चैयरमेन भी संकर्मित
- एसएसपी के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग के कई अधिकारिओ के होंगे टेस्ट, लिस्ट बनाने में जुटा विभाग
- अमृतसर लेब से 1740 नेगेटिव, 60 टेस्ट की रिपोर्ट अंडर प्रोसेस
- एंटीजन टेस्ट में 31 पॉजिटिव, अमृतसर लेब से 27 और ट्रू नेट से 3, अन्य जिलों से 5 की रिपोर्ट मिली
- स्वास्थ्य विभाग की जनता को सलाह -- बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले, कोविद 19 के नियमो की पालना जरुरी, मास्क भी जरूर पहने
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा अमृतसर लेब से 27 और ट्रू नेट टेस्ट में 3 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन रिपोर्ट्स में एसएसपी कपूरथला और जिला योजना बोर्ड के चैयरमेन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सभी पोसिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। और पोसिटिव मरीजो के सम्पर्क की जाँच भी शुरू कर दी है। सम्पर्क में आये लोगो के टेस्ट भी करवाए जायँगे।
उन्होंने कोरोना के बिगड़ते हालातो को देखते हुए जनता से आग्रह किया है कि बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले और कोविद 19 के नियमो की पालना करते हुए मास्क जरूर पहने। नियमो की पालना से ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न टेस्ट कलेक्शन सेंटरों में 677 लोगो के सेम्पल लिए गए है। जिनको जाँच के लिए लेबोटरी में भेजा जायगा।

No comments