बटाला में जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार सीएम कैप्टन , मंत्रीण और प्रशासनिक अधिकारी:- राकेश भाटिया
-तीन साल बीत जाने के बावजूद भी नशा को खत्म् करने में नाकाम रही कैप्टन सरकार - राकेश भाटिया
-भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश भाटिया ने मृतकों के परिजनों के साथ की सवेंदनाए व्यक्त
खबरनामा इंडिया (अनिल भट्टी,विनय शर्मा ) बटाला
पंजाब के अन्य शहरो और खासकर बटाला में लोगों की हुई मौतों का जिम्मेदार कैप्टन सरकार , कैबिनेट मंत्री और
बटाला प्रशासन है। कैप्टन सरकार के मंत्रीयों , नेताओं व बटाला प्रशासन की
नाकामी के कारण ही बटाला में नशा तस्करों ने बटाला में जहरीली शराब का
गौरखधंध चलाकर लोगों को मौत के घाट उतारा है। यह शब्द भाजपा के
जिलाध्यक्ष राकेश भाटिया ने मृतकों के परिजनों के साथ सवेंदनाए व्यक्त करते
हुए मीडिया से कहे। राकेश भाटिया ने कहा कि सीएम कैप्टन अपने मनोरजंन में
ही व्यस्त रहते है। यहीं कारण है कि बटाला में दूसरा बड़ा हादसा कैप्टन
सरकार में हुआ है। भाटिया ने कहा कि इससे पहले कैप्टन सरकार व गुरदासपुर के
प्रशासन की नाकामी की वजह से पटाखा फैक्टरी में बम ब्लास्ट हुआ था। तब भी
करीब 24 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
भाटिया ने कहा कि तब भी कैप्टन सरकार ने मामले को रफा दफा करने के लिए
मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप कुछ छोटे प्रशासनिक
अधिकारियों पर कारवाई कर मामले को दबा दिया गया था।
भाटिया ने कहा कि मै
सीएम कैप्टन को याद दिलाना चाहता हूं कि भाजपा अपने बटाला वासियों के साथ
किसी तरह का नांइसाफी नही होने देगी। भाटिया ने कहा कि पंजाब के विभिन्न
शहरों में जहरीली शराब से मौत होने वालों में बटाला के भी लोग है। भाटिया
ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके घरों की आर्थिक स्थिती काफी दयनीय
है। भाटिया ने कहा कि वह कैप्टन सरकार से मांग करते है कि इस त्रासदी की
मार झेल रहे परिवारों को 20- 20 लाख रूप्ये मुआवजा और उनके परिवारिक
सदस्यों को सरकारी नौकरी भी दें।
भाटिया ने कहा कि वह कैप्टन सरकार व
प्रशासन को मांग करते है कि नशा तस्करी के बड़े मगरमच्छों को पकड़ें ताकि
नशा तस्करी की चेन टूट सकें।
भाटिया ने कहा कि प्रशासन मामले को शांत करने
के लिए कुछ छोटे नशा तस्करों को पकड़कर अपनी पीठ थपाने में लगा हुआ है जोकि
सरासर गल्त है। भाटिया ने कहा कि अगर सीएम कैप्टन् का जमीर जागता है तो
पिछले विस चुनावों में उनके द्वारा ज्ञी गुटका साहिब हाथ में लेकर पंजाब
में एक हफते में नशा खत्म करने की जो कसम खाई थी, लेकिन तीन साल बीत जाने
के बावजूद भी नशा को खत्म् करने में नाकाम रही है।
Good job bhatti ji and viney Sharma ji
ReplyDelete