BREAKING NEWS ....... पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से एक संदिग्ध कोरोना पोसिटिव हवालाती फरार, पुलिस कह रही अफवाह, एसएमओ ने घटना की पुष्टि की
- जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाने लाये थे कर्मी, बाथरूम के रास्ते खिड़की तोड़ फरार हुआ हवालाती
- संदिग्ध कोरोना पोसिटिव हवालती का फरार होना पुलिस की लापरवाही माना जा रहा है
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। भुलत्थ, कपूरथला
भुलत्थ के सिविल अस्पताल से एक हवालाती द्वारा पेशाब करने के बहाने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाने की खबर है। जिसको लेकर पहले कोई भी पुलिस अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं था। लेकिन देर रात डीएसपी भुलत्थ जतिंदरजीत सिंह ने सिर्फ इतना ही बताया की हवालाती अब उनके कब्जे में है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार हवालाती को जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट की सैपलिंग के लिए भुलत्थ सिविल अस्पताल में लाया गया था। बताने योग्य है कि सुभानपुर पुलिस द्वारा काबू किये उक्त आरोपी की पकड़े जाने के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। जिसको अब जेल भेजने से पहले फिर टेस्ट करवाने लाया गया था। एक तरफ जहाँ इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी खुलासा करने की बजाए इसको कोरी अफवाह बता रहे थे। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के एसएमओ ने फरार होने की घटना की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि थाना सुभानपुर पुलिस ने बीते 09 जून को धर्मेद्र उर्फ परमिंदर पाल निवासी करतारपुर को किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया था। 12 जून को उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें उसके कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट आई थी। तब से उसका इलाज जालंधर मर चल रहा था। बुधवार को आइसोलेशन सेंटर से उक्त हवालाती जेल भेजने से पहले सब-डिवीजन अस्पताल भुलत्थ में सैंपलिंग के लिए लाया गया।
अस्पताल के एसएमओ डा. देसराज भारती के अनुसार अस्पताल में जहां पर उसका सैंपल लिया जाना था। उसके पास ही एक बाथरूम था। उसने पुलिस कर्मियों को पेशाब जाने का बहाना बनाया और बाथरूम में जाकर \ अंदर से उसने चिटकनी लगा ली और पिछली तरफ खिड़की का शीशा तोड़कर फरार हो गया। डा. भारती ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। वह ठीक है, आइसोलेशन से ठीक होने के बाद ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाता है।
एसपी जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लो, डीएसपी भुलत्थ जतिंदरजीत सिंह ले लेकर एसएचओ सुभानपुर एसआई हरमेल सिंह तक फरारी के मामले से साफ इंकार करते हुए इसे अफवाह बता रहे हैँ। वहीँ इस घटना को लेकर इन हालातो में कोरोना पोसिटिव हवालती का फरार होना पुलिस की लापरवाही मन जा रहा है
No comments