ब्रेकिंग न्यूज़

एसजीपीसी ने तख्त श्री केशगढ़ साहिब के मैनेजर सहित 5 कर्मचारी को किया ससपेंड, लंगर सामग्री और बिलों में गड़बड़ी का था आरोप

- तीन महीने के कार्यकाल में लंगर और स्टोर के बिलों की जांच में मिली गड़बड़ी  

- एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने मंगलवार देर रात की करवाई

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। रोपड़, पंजाब  



शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रोपड़ जिले में स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब के मैनेजर समेत 5 कर्मचारियों को लंगर की सब्जी के बिलों के घोटाले के आरोप में मंगलवार देर रात सस्पेंड कर दिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने यह फैसला लिया है। प्रबंधक कमेटी की तरफ से गठित की गई जांच कमेटी में इन मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अध्यक्ष को सिफारिश की गई थी।  मेनेजर को सस्पेंड करने के बाद उसके स्थान पर गुरदीप सिंह कंग को नया मैनेजर भी नियुक्त कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से 24 जून तक लगभग तीन महीने के कार्यकाल में लंगर और स्टोर के बिलों की जांच में यह गड़बड़ी की सुचना एसजीपीसी को मिली थी। इसके अलावा लंगर की सामग्री में भी अंतर पाया जाने की खबर थी। जांच टीम के मुखिया इंस्पेक्टर गुलजार सिंह की निगरानी में की गई जांच दौरान टीम ने स्टोर की जांच में रिकॉर्ड के अनुसार सामान कम पाया। जिस कारण मौके पर स्टोर को 20 हजार का जुर्माना भी किया था। उन्होंने शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंप दी थी। जाँच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। और मेनेजर सहित 5 कर्मिओ को ससपेंड क्र दिया गया।

No comments