ब्रेकिंग न्यूज़

भोले बाबा के भक्तो को इस वर्ष श्री अमरनाथ बर्फानी के दर्शन नहीं होंगे, आज से शुरू होने वाली यात्रा हुई रद्द

- घर बैठे सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे भक्त - बोर्ड 
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली  

इस वर्ष जुलाई में शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा रद्द होने के चलते इस वर्ष भोले के भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पायंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा रद्द करने की घोषणा कर दी है। यह फैसला देश में चल रही कोरोना महामारी के कारण लिया गया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने  यह भी कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा का संचालन करना उचित नहीं है।

बता दें कि इससे पहले अमरनाथ यात्रा 23 जून और उसके बाद 21 जुलाई से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अब यात्रा को रद्द करने का औपचारिक ऐलान हो चुका है।  इससे पहले यात्रा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी। याचिका अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन ने दायर की थी  जिसमें कहा गया था कि अमरनाथ यात्रा में सालाना 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से कोरोना फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र ने बोर्ड की सदस्यों की  39वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया और श्राइन बोर्ड ने कहा कि हम लाखों भक्तों की भावनाओं के बारे में जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। बोर्ड सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट जारी रखेगा। इसके अलावा पारंपरिक अनुष्ठानों को भी पहले की तरह जारी रखा जाएगा।

No comments