जीएसटी का घपला --- लुधियाना से आई जीएसटी टीम ने बटाला के कई व्यापारिओं से किया जवाब तलब
- कुछ दिन पहले एक और व्यक्ति ने एसएसपी को करोड़ों के जीएसटी घपले की शिकायत दी थी
खबरनामा इंडिया ( शर्मा ), बटाला, पंजाब
पंजाब के बटाला में लुधियाना से आई जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को बटाला के कार्यालय में लगभग तीन दर्जन से अधिक क्षेत्र के व्यापारिओं को तलब कर जवाब माँगा है। विभाग के सूत्रों ने बताया है कि बटाला में हुए करोड़ो के जीएसटी घोटाले की जाँच के लिए उच्च अधिकारी आये हुए थे। जिसके चलते शहर के कारोबारिओ में हड़कंप का माहौल बना हुआ हैं। सूत्र यह भी बताते है कि लुधियाना से बटाला पहुंचे जीएसटी अधिकारियों की ने बटाला के नामवार उद्धोगपतिओ को सम्मन भेजकर कार्यालय बुलाया और उनसे लिखित में जवाब तलबी की। जिसके चलते कई उद्योगपति अपने वकीलों के साथ चक्कर लगाते देखे गए।
बताने योग्य है कि बटाला में 3 साल पहले भी लगभग 36 करोड़ का जीएसटी घोटाले मामला चर्चा में आया था। उसमे पहले तो विभाग ने जोर-शोर से जांच की लेकिन कुछ समय बाद सारा मामला ठन्डे बस्ते में दाल दिया गया।
वर्णन योग्य है कि बटाला में कुछ दिन पहले एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन को एक शिकायत दी गई। जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 साल पहले वह जिस मालिक के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। उसके बेटों ने उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी फर्म और बैंक अकाउंट खोल लिया। और उक्त फर्म से करोड़ों रुपए की ट्रांजेक्शन कर बहुत बड़े घोटाले भी किये। इस शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया और जाँच शुरू हुई।
विभागीय सूत्रों के अनुसार बटाला के कुछ उद्योगपति जीएसटी विभाग की नजर में है और उनकी हर गतिविधि पर गुप्त रूप से नजर रखी जा रही है। मंगलवार को विभाग के उच्च अधिकारियों ने उन्ही को सम्मन भेजकर पूछताछ भी की है। इस मामले में बटाला के ही एक इंडस्ट्रिलिस्ट की गिरफ्तारी की चर्चा भी है। लेकिन इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन एक अधिकारी ने सिर्फ इतना बताया कि कुछ उद्योगपतिओं के जमा टैक्स में मिसमैच के कारण उनसे जवाब तलब किया जा रहा है।
No comments