ब्रेकिंग न्यूज़......... मोगा में फिर हुई वारदात----- धर्मकोट में मेडिकल स्टोर के मालिक का मंदिर के बाहर से कार सहित अपहरण
- बुधवार सुबह पौने 7 बजे मंदिर के बाहर गाड़ी से उतर रहा था सुखदेव सिंह लेकिन अपहर्ताओं ने उतरने ही नहीं दिया
- धर्मकोट में 2 दिन पहले एक ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में भी हुई थी लूट, क्षेत्र में दहशत का माहौल
खबरनामा इंडिया (रशपाल सिंह), धर्मकोट, मोगा
![]() |
सीसीटीवी में कैद हुई अप्राधिओं की फोटो |
जानकारी अनुसार घटना सुबह 6 बजकर 45 मिनट की है। धर्मकोट का प्रमुख मेडिकल स्टोर मालिक सुखदेव सिंह बुधवार सुबह घर से मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। रास्ते में श्री संतोषी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पास ही जब वह गाड़ी को पार्क करके उतरने लगा तो अचानक 4 अज्ञात बदमाश वहां आ गए। बदमाशों ने आते ही सुखदेव को पिस्टल दिखा कर गाड़ी उतरने ही नहीं दिया। इसके बाद वो उसे लेकर निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुबेग सिंह, थाना प्रभारी बलराज मोहन और सीआईए स्टाफ इंचार्ज किक्कर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। इनमें से एक में यह घटनाक्रम साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह गिने-चुने 7 सेकंड्स में बदमाश मेडिकल स्टोर मालिक सुखदेव सिंह को अगवा कर ले गए।
- एक सप्ताह में चौथी बड़ी आपराधिक घटना, जिले में दहशत का माहौल
पिछले एक सप्ताह में मोगा जिले में यह चौथी बड़ी वारदात है। 14 जुलाई को मोगा के भीड़ भाड़ वाले बाजार न्यू टाउन में सुपर शाइन जींस शोरूम में घुसकर मालिक की हत्या कर दी गई थी। फिर इसके 3 दिन बाद गांव बुटटर में फायरिंग की एक और घटना सामने आई, वहीं 2 दिन पहले धर्मकोट में भी बदमाशों ने एक ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में घुसकर पिस्तौल दिखाकर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था। और अब मेडिकल स्टोर मालिक के अपहरण की घटना हो गई। इन सभी घटनाओ से जहाँ अप्राधिओं के होंसले बुलंद है वहीँ जिले में दहशत माहौल भी बना हुआ है।
No comments