ब्रेकिंग न्यूज़

रोटरी क्लब कपूरथला डाउनटाउन टीम ने अनपूर्णा दिवस पर स्लम एरिया में फल, जूस व् बिस्कुट वितरण किये

- संस्था का मकसद मानवता की सेवा करना - गौरव 
खबरनामा इंडिया।  कपूरथला 

रोटरी क्लब कपूरथला डाउनटाउन की टीम द्वारा अनपूर्णा दिवस शहर के स्लम एरिया में बच्चो के साथ मनाया है। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव मढ़िया व् सचिव सरबजीत सिंह ने कल्ब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नयी दाना मंडी के समीप स्लम एरिया के बच्चो को फल,जूस व् बिस्कुट इत्यादि खाने पीने का सामान वितरित किया। इस मोके क्लब अधिकारियो ने सयुक्त रूप से कहा की रोटरी इंटरनेशनल का मुख्य मकसद मानवता की सेवा करना है। जिस के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने दुनिया के कोने कोने में अपने क्लब को तैयार करके समाजसेवा करने वाले लोगो के माध्यम से मानवता की सेवा करवाई है। इसलिए हर इंसान को अपना समय निकाल कर जरूरतमंद लोगो की सेवा करनी चाहिए। इस मोके पर आईपीपी रोट. अविनाश शर्मा ने कहा की हमारी क्लब जब से शुरू हुयी है तब से अनपूर्णा डे के दिन जरूरतमंद लोगो में खाने का सामान बाँट कर ही अनपूर्णा दिवस मनाते है और परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस मोके विशेष तौर पर पास्ट प्रेजिडेंट रोट. ओमकार कालिया, पास्ट असिस्टेंट गवर्नर रोट. एडवोकट पी के तुली, रोट.विजय कालिया, रोट. सुकेश जोशी व् अन्य हाज़िर हुए।  


No comments