ब्रेकिंग न्यूज़

निजी स्कूलों की फीस मामले में सीएम पंजाब का रुख अभिभावकों के हक़ में, शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार डबल बेंच में अपील करेगी

- शिक्षा मंत्री को दिए आदेश कि स्कूलों के हक में हाई कोर्ट के फैसले की अपील डबल बेंच के समक्ष करें 
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब पंजाब सरकार डबल बेंच में अपील करेगी

खबरनामा इंडिया। पंजाब 


प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस और अन्य खर्चो को लेकर मंगलवार को आये हाई कोर्ट के फैसले के बाद सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह का रवैया अभिभावकों के हक़ में दिख दिख रहा है। सूत्रों अनुसार बुधवार को सीएम ने शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला को आदेश दिया है कि केबिनेट मीटिंग के बाद एडवोकेट जनरल के माध्यम से स्कूलों की फीस के फैसले को लेकर डबल बेंच के समक्ष एक अपील दायर की जाये। जिसमें मंगलवार को प्रदेश के निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस और एडमिशन फीस वसूलने के आदेश है। ताकी प्रदेश के लाखो अभिभावको को राहत मिल सके।

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के साथ एडमिशन फीस वसूलने की अनुमति देने वाले हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब पंजाब सरकार डबल बेंच में अपील करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। उन्होंने  कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को न्याय नहीं मिला है। इससे निजी स्‍कूलों की मनमानी कायम रहेगी। 

No comments