बिना मास्क लगाए नेताओ ने लोगो को मास्क लगाने के लिए किया जागरूक, बोले - हर एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे
- कोरोना महामारी में बचाव के लिए नियमो की पालना करने का पाठ पढ़ाया
- माक्स लटकाओ नहीं लगाओ - संजीव तलवाड़
- कोरोना से जंग जीतने के लिए एक-एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी - राजकुमार जवंदा
खबरनामा इंडिया। कपूरथला
![]() |
प्रेस नोट के साथ भेजी गई फोटो |
नेताओ के विचार जानने के लिए खबरनामा इंडिया के संदेश के बाद पढ़े --------
खबरनामा इंडिया का संदेश ---
कोरोना संकट में इस महामारी से बचाव बेहद जरूरी है। किसी नेता या किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा जागरूक करने का इंतज़ार न करें। सभी से अनुरोध है कि घर में रहे, सुरक्षित रहे। घर से बेहद जरुरी हो तभी निकले और सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ साथ मास्क भी लगाए।
यह प्रेस नोट जारी करने वाले नेताओ संजीव तलवाड़ और राजकुमार ने खबरनामा इंडिया द्वारा उनके द्वारा "बिना मास्क लगाए लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने" के विषय पर गलती का एहसास किया और हमेशा मास्क पहनने का प्रण लिया। साथ ही मास्क वाली तस्वीर भेजने को कहा है।
प्रेस नोट आगे पढ़े ------
इससे न सिर्फ संक्रमण तेजी से फैलेगा बल्कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई भी कमजोर होगी।बाजारों में या गलियों में निकलने पर आमतौर पर देखा जाता है कि लोग बिना मास्क बाहर घूम रहे होते हैं।बहुत लोग ऐसे होते हैं। जिनके पास मास्क होता है,लेकिन वो उनके मुंह के नीचे लटक रहा होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पास मास्क रखते हैं,लेकिन लगाते तभी हैं,जब उन्हें कोई पुलिस वाला दिख जाए। कम ही लोग ऐसे मिलते हैं। जिन्होंने सही तरीके से मास्क लगाया होता है।
![]() |
नेताओ द्वारा फिर से खींचकर भेजी गई फोटो |
उक्त नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरी सावधानी बरतने की जरुरत बताते हुए कहा है कि सावधानी से ही प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। राज कुमार जवंदा ने कहा कि हालांकि प्रदेश में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कोरोना से जंग जीतने के लिए एक-एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्ण सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को सावधानी हटी-दुर्घटना घटी की तर्ज पर देखना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की अभी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है।ऐसे में कोरोना के प्रोटोकॉल बार-बार हाथ धोना,मास्क लगाना,दो गज की दूरी बनाकर,सार्वजनिक जगह पर ना थूककर,समूह या भीड़ में नहीं जाकर ही हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर हम संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकते हैं।
Stay Home Stay Safe, Make Social Distance
No comments