ब्रेकिंग न्यूज़

एक्साइज विभाग की बड़ी कारवाही....... देसी शराब की चालू भट्टी और 800 किलो लाहन सहित तस्कर काबू

- भट्‌ठी, सिलेंडर व 43500 एमएल तैयार की गई देसी शराब की बरामद, मामला दर्ज 
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला

फोटो बबलू 
एक्साइज विभाग ने शनिवार को गांव खीरांवाली में देसी शराब की भट्टी और तस्कर काबू करते हुए बड़ी कारवाही को अंजाम दिया है। विभाग के अधिकारियों को मोके पर तस्कर से 800 किलो लाहन चालू भट्‌ठी, सिलेंडर व 43500 एमएल निकाली हुई अवैध शराब बरामद की है। अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ क्षेत्र में यह पहला मामला है जब एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह व रनबहादुर सिंह ने लाहन सहित आरोपी तस्कर को भी काबू किया है। हालाँकि इस से पहले कई बार पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा की जाने वाली रेड में शराब तस्कर मौके से भाग जाते थे। विभाग की शिकायत पर थाना फत्तूढींगा में शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए आरोपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एईटीसी हरदीप भंवरा, इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह व रनबहादुर सिंह शराब तस्कर के साथ - फोटो बबलू 

एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह व रनबहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वालो के खिलाफ एईटीसी हरदीप भंवरा द्वारा जारी मुहिम में शनिवार को गांव खीरांवाली में विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां पर उनकों एक डेरे के समीप चालू हालत में देसी शराब \की भट्‌ठी काबू की गई। मौके पर अवैध शराब निकलाते हुए एक व्यक्ति को भी काबू किया गया। और उसकी निशानदेही पर लाहन से भरे 5 ड्रम बरामद किए गए जिनमें लगभग 800 किलो लाहन भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि बरामद की गई लाहन से देसी शराब तैयार की जानी थी। एक्साइज विभाग के दोनों इंस्पेक्टरों ने पकड़े गए आरोपी को थाना फत्तूढींगा की पुलिस के हवाले कर दिया है।





No comments