ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रेवल एजेंट की ठगी...... अमेरिका भेजने की बजाय युवक पहुंचा मैक्सिको जेल, 23 लाख की ठगी

- 9 माह जेल काटने के बाद अपने घर लौटा युवक, दोनों ट्रेवल एजेंटों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला  


दो ट्रेवल एजेंटों ने कपूरथला वासी एक युवक को अमेरिका भेजने की बजाय मैक्सिको की जेल में पहुंचा दिया। जहाँ वह 9 महीने सजा काटने के बाद बड़ी मुश्किल से अपने घर अब लौटा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि लगभग 23 लाख रुपये जालंधर व कपूरथला के दो ट्रेवल एजेंटों ने हड़प लिए है। शिकायत के बाद थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने दोनों एजेंटो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार बाल किशन निवासी माडल टाउन हाल निवासी गांव जहांगीर पुर कपूरथला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपने लड़के जतिंदर कुमार को अमेरिका भेजने के लिए जरनैल सिंह निवासी गांव खीरांवाली कपूरथला के जरिये विपन शर्मा निवासी मोहल्ला विकास पुरी जालंधर के साथ 23 लाख रुपये में सौदा तय किया था। इस दौरान उसने 7 लाख रुपये की रकम एडवांस में दोनों को दी थी। जिसके बाद उक्त एजेंटो ने उसके लड़के जतिंदर कुमार को विभिन्न देशों के रास्ते मैक्सिको भेज दिया। जहां से जतिंदर कुमार को बार्डर के रास्ते अमेरिका में भेज दिया गया। अमेरिका पहुंचते ही जतिंदर कुुमार को अमेरिकी पुलिस ने दबोचकर जेल में डाल दिया।

करीब नौ महीने उसे जेल में बंद रहना पड़ा। फिर उसने अपने बेटे को जेल से बाहर निकलवाने के लिए अमेरिका में अपने परिचितों की मदद से करीब 12 लाख रुपये की रकम खर्च कर दो बार वकील किया। फिर भी उसका बेटा जेल से छूटने के बाद अमेरिका की बजाय वहां की पुलिस ने उसे सीधा भारत डिपोर्ट कर दिया। बेटे के वापस लौटने के बाद ‌जब उसने आरोपियों से रकम वापस मांगी तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। इस पर उसने न्याय के लिए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने डीएसपी क्राइम ब्रांच को जांच का जिम्मा सौंपा। जिन्होंने जाँच के बाद दोनों ट्रेवल एजेंटों पर लगे आरोप सही पाए। और ट्रेवल एजेंट विपन शर्मा तथा जरनैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।



No comments