ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले के लिए राहत की खबर, बुधवार को प्राप्त हुई कोरोना टेस्ट की सभी रिपोर्ट नेगेटिव

 - 286 सैम्पल में से 235 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, सभी नेगेटिव
खबरनामा इंडिया (नवीन सभरवाल) कपूरथला
कोरोना महामारी के संकट के चलते बुधवार का दिन कपूरथला जिले के लिए राहत भरा रहा है।  30 जून को लिए गए सैंपल्स में से 235 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो कि सभी नेगेटिव है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने करते हुए बताया कि 30 जून को 286 सैंपल लिए गए थे जो की जांच के लिए भेजें गए। इनमें से 235 की रिपोर्ट नेगेटिव रात हो गई है जबकि 51 टेस्ट की रिपोर्ट अंडर प्रोसेस है।

No comments