अमृतसर-जालंधर जीटी रोड स्थित ढिलवां टोल प्लाजा पर तकरार के बाद फायरिंग
- ढिलवां पुलिस ने आरोपी किया काबू, पिस्तौल सहित 20 ग्राम अफीम भी बरामद
खबरनामा इंडिया। ढिलवां, कपूरथला
अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर ढिलवां के नजदीक टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार चालक व टोल कर्मियों के बीच तकरार हो गई। इस बीच तैश में आकर कार चालक ने फायरिंग कर दी। बचाव की बात रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मौके पर पहुचीं थाना ढिलवां की पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उससे पिस्तौल के साथ-साथ 20 ग्राम अफीम भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस विभिन्न धाराओं के तहत केस कर लिया गया है।
थाना ढिलवां के एसएचओ एसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर ढिलवां पर स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर कुलदीप चंद ने शिकायत दी कि मंगलवार की दोपहर को एक कार चालक वीआईपी रास्ते से गुजर रहा था। उसे टोल कर्मियों से उधर से गुजरने से रोककर दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा तो कार चालक तैश में आ गया और टोल कर्मियों से उलझ गया। इस दौरान दोनों के बीच खूब तकरार हुई। और इसी बीच कार चालक ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। जिससे टोल कर्मी बाल-बाल बच गए। थाना ढिलवा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक शम्मी कुमार निवासी देओल नगर जालंधर को गिरफ्तार करके उससे पिस्तौल बरामद कर लिया। लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 20 ग्राम अफीम भी बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस पर पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैँ।
No comments