Transfers ..... पंजाब में 4 IPS/PPS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- IPS आशीष चौधरी को IGP काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब SAS नगर किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रदेश में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावो के कहते लॉ एंड आर्डर बरकरार रखने और पुलिस अधिकारिओ की कार्यनिष्ठा को देखते हुए आज 4 आला पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है।
इसी क्रम में जारी पत्र में 2 IPS और 2 PPS अधिकारिओ के ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश है। जिसमे सेंट्रल डेपुटेशन से वापिस आए IPS आशीष चौधरी को IGP काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब SAS नगर नियुक्त किया है।
वहीं. पोस्टिंग की इंतजार कर रहे PPS जगतप्रीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो में तथा PPS वरिंदर सिंह बराड़ को भी विजिलेंस पंजाब में तैनात किया है। वहीं दूसरी तरफ IPS कौस्तुभ शर्मा को IGP ANTF की जिम्मेवारी दी गई है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpeg)

.jpg)
.jpg)














No comments