ब्रेकिंग न्यूज़

प्रीता-ली लेसन स्कूल करेगा SPARDHA-2.0 का आयोजन, पढ़ें क्या होगा खास ...

- स्कूल के 56वें वार्षिक खेल सम्मेलन में विभिन्न वर्ग के छात्र दिखाएंगे अपने कौशल का जादू 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

दोआबा के प्रख्यात शिक्षण संस्थान प्रीता ली लेसन स्कूल कपूरथला दवारा अपने 56वें वार्षिक खेल सम्मेलन SPARDHA-2.0 का आयोजन 6 दिसम्बर को कर रहा है। यह आयोजन सुबह 9;30 बजे गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला आरम्भ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि वरिंदरपाल सिंह बाजवा ADC (D) उपस्थित होंगे। और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 

यह जानकारी स्कूल की MD डोली सिंह ने देते हुए बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र दूसरे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेंगे। 

प्रीता ली लेसन स्कूल की MD ने यह भी बताया कि उनके स्कूल के 56वें वार्षिक खेलकूद सम्मेलन में स्कूल के सभी कक्षाओं के छात्रों ने पूरी मेहनत और लगन से अच्छी तैयारी की है। छात्रों ने जहां पढाई में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। वही खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार-बर-तैयार है। स्कूली छात्रों कि इस तैयारी में स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ स्कूल का स्टाफ भी पूरा सहयोग दे रहा है। 

डोली सिंह ने यह भी बताया कि उनके स्कूल से पढ़कर गए विद्यार्थी देश के सेना क्षेत्र के साथ साथ कई क्षेत्रों में अच्छे मुकाम पर विराजमान है। और उनकी इस उपलब्धि को देखकर गर्व महसूस होता हैं कि उनके दवारा पढ़ाए गए छात्र देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। 

No comments