कपूरथला RCF की MRS-शॉप में करंट लगने से घायल कर्मी की मौत, पोस्टमार्टम आज ...
- कर्मी DG सेट चलते समय हुआ था बर्न, RCF में प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर के निजी अस्पताल में था भ+र्ती
- भुलाना पुलिस ने जाँच की शुरू, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपेंगे शव -- IO
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के RCF वर्कशॉप में दो सप्ताह पहले DG सेट चलते समय एक कर्मचारी को तीखा करंट लगने की घटना में गंभीर घायल कर्मी की देर रात जालंधर के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि यूनियन नेता भरतराज और अरविन्द कुमार ने भी की है। वही भुलाना चौंकी इंचार्ज ASI दविंदरपाल ने बताया कि मामले की जाँच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। और आज सोमवार शाम तक पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जायगा।
बता दे कि RCF वर्कशॉप में दो सप्ताह पहले MRS शॉप में DG सेट के संचालन के लिए ड्राइवर न होने के कारण सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी दवारा DG सेट को स्टार्ट करते समय तेज़ करंट लगा था। जिसमे इन्दरमनी हाल वासी RCF कॉलोनी, मूलवासी पटना बिहार का पूरा हाथ ही बर्न हो गया है। गंभीर घायल को अन्य कर्मिओ की मदद से RCF के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया था।
बीते 14 दिन से जालंधर के निजी अस्पताल में उपचारधीन सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी की रविवार देर रात मौत हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए यूनियन नेता भरतराज और अरविन्द कुमार ने बताया कि मर्तक कर्मी की मौत के बाद पुलिस को सूचित कर दिया है।
वहीँ भुलाना चौंकी इंचार्ज ASI दविंदरपाल ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। परिजनों के ब्यान पर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जायगा।
यहाँ यह भी बता दे कि इस घटना से एक माह पहले ही RCF एम्प्लॉई यूनियन ने MRS शॉप में DG सेट ऑपरेटर की कमी के चलते प्रबंधन को एक पत्र भी लिखा था। और DG सेट ड्राइवर की जल्द तैनाती के लिए मांग भी की गई थी।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments