ब्रेकिंग न्यूज़

KM किड्ज़ कैसल स्कूल में पेरेंट्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित .....

- फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम ने हार्ट अटैक के लक्षणों और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तार से दी जानकारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपुरथला के कैलाशवती मेमोरियल (KM) किड्ज़ कैसल स्कूल में फोर्टिस हॉस्पिटल, जालंधर के सहयोग से एक पेरेंट्स अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को हृदय स्वास्थ्य और आपातकालीन स्थिति में सही प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करना था।

फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम में डॉ. मनदीप, आपातकालीन विभाग प्रमुख, के साथ श्री भानु पठानिया, श्री प्रभदीप सिंह एवं उनकी टीम शामिल रही। डॉ. मनदीप ने हार्ट अटैक के लक्षणों और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को सीपीआर तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया और बताया कि आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार देकर किस प्रकार किसी की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान अभिभावकों ने हृदय रोगों से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. मनदीप ने संतोषजनक उत्तर दिया। 

इसके अतिरिक्त, डॉ. मनदीप ने बच्चों में चोकिंग की स्थिति में क्या करना चाहिए, इस विषय पर भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया, जिसे अभिभावकों ने अत्यंत सराहा। 

स्कूल प्रबंधन ने इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डॉ. सुशील सलहोत्रा का विशेष आभार व्यक्त किया। यह सत्र सभी के लिए ज्ञानवर्धक और आँखें खोलने वाला सिद्ध हुआ।

स्कूल प्रबंधन ने फोर्टिस हॉस्पिटल की पूरी टीम, अभिभावकों तथा डॉ. सुशील सलहोत्रा का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग की सराहना की। 


No comments