ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला हिंदू कन्या कॉलेज की छात्रा ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक ....

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के हिंदू कन्या कॉलेज की छात्रा लवलीन उपाध्याय ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित 49 किलो वेट कैटेगरी में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर कपूरथला के साथ साथ अपने कॉलेज का भी मान बढ़ाया है। जिससे अभिभावक और कॉलेज का समूह स्टाफ गर्व महसूस कर रहा है। 

उल्लेखनीय है कि इस जीत के साथ ही लवलीन उपाध्याय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। लवलीन ने इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस शानदार जीत के लिए अपने संस्था के अनुशासनप्रिय वातावरण, प्राध्यापकों के सहयोग और परिश्रम और अपने अभिभावकों के प्रति आभार जताया।  

कॉलेज की बी.ए सेमेस्टर III की होनहार छात्रा लवलीन की इस उपलब्धि पर कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्या डॉ. कुलविंदर कौर ने हार्दिक बधाई दी और कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का अहम हिस्सा होना ज़रूरी है जो विद्यार्थी को शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती प्रदान करता है।  

उन्होंने बताया कि लड़कियों की शिक्षा में अग्रणी यह संस्था सदैव छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करती है। इसी के साथ उन्होंने कॉलेज के फिज़िकल एजुकेशन विभाग अध्यक्ष श्रीमती मुक्ति को हार्दिक बधाई दी। 

No comments