कपूरथला CIA ने कांजली बेई के किनारे की छापेमारी ...
- बोलेरो गाड़ी से 550 लीटर अवैध शराब बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांजली बेई के किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी से 550 लीटर अवैध शराब(स्प्रिट) बरामद की है। सीआईए ने बोलेरो गाड़ी जब्त करके थाना सिटी में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ इंचार्ज एसआई रमन कुमार एएसआई जसवीर सिंह के साथ गश्त कर रहे थे कि इतने में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांजली बेईं के किनारे एक बोलेरो कैंपर लावारिस खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी है।
इस पर सीआईए टीम ने छापमार कर गाड़ी जब्त कर ली। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से ड्रमों में भरी 550 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। थाना सिटी में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
अभी तक तफ्तीश में सामने आया है कि यह शराब से भरी गाड़ी मलकीत सिंह और सतनाम सिंह उर्फ संता वासी बूटां की ओर से खड़ी की गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments