श्री सत्यनारायण मंदिर में आज शाम विशेष आयोजन ...
- श्री दुर्गा स्तुति पाठ के उपरांत नवदुर्गा शक्तिपीठों का प्रसाद होगा वितरण
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री सत्यनारायण मंदिर में आगामी वर्ष नवदुर्गा के ज्योति स्वरूपों के आगमन को लेकर शक्तिपीठो को निमंत्रण देने के उपरांत आज 2 दिसंबर को शाम श्री दुर्गा स्तुति पाठ का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि नवम शक्तिपीठों के निमंत्रण के बाद मिले प्रसाद को आज आरती उपरांत मां के भक्तों में वितरित किया जाएगा।
मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने यह भी बताया कि अगले वर्ष मां चिंतपूर्णी जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले विशाल समागम केलिए 9 ज्योति स्वरूप मां के शक्तिपीठों पर शहर के सभी भक्तो ने नतमस्तक होकर मां को निमंत्रण पत्र दिए। और समागम में शामिल होने की प्रार्थना की।
बता दे कि अगले वर्ष कपूरथला में होने वाले विशाल आयोजन में माँ के नवम ज्योति स्वरूपो का आगमन होगा। जिसको लकेर माँ के भकतो ने सभी शक्तिपीठों में हाजिर होकर से निमंत्रण दिए। और भक्तों के शक्तिपीठो से वापिस आने के उपरांत आज 2 दिसंबर को शाम 6:15 बजे से 8:00 बजे तक श्री दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
शरू दुर्गा स्तुति पाठ के बाद आरती उपरांत नवदुर्गा ज्योति स्वरूपों के शक्तिपीठ से मिले प्रसाद को भक्तों में वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी मां के भक्तों को अपील की है कि वह इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments