कपूरथला में नकली नमक का 41 बोरी स्टॉक पकड़ा, FIR दर्ज .....
- टाटा कंपनी के अधिकारियों की शिकायत हुई कार्रवाई, जमानत के बाद आरोपी छोड़ा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक होलसेल किरयाना व्यापारी के गोदाम से कथित नकली टाटा नमक बरामद होने की खबर है। टाटा कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने व्यापारी के गोदाम में छापेमारी कर 50-50 किलो के 41 बोरे बरामद किए हैं। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी व्यापरी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज कर उसे काबू कर लिया है। इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO अमनदीप ने करते हुए बताया कि FIR में जमानती धाराओं के कारण आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटा नामक कंपनी के अधिकारी हरदीप कुमार पुत्र रतनलाल वासी लुधियाना ने SSP कपूरथला को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि कपूरथला में सर्कुलर रोड पर एक होलसेल किरयाना व्यापारी टाटा कम्पनी का नकली नमक बेचता है। और उसके गोदाम में नकली टाटा नमक का स्टॉक भी रखा हुआ है। कम्पनी अधिकारी की मौजूदगी में सिटी थाना पुलिस ने जब व्यापारी के गोदाम में जांच की तो वहां 50-50 किलो वाले 41 बोरे नकली टाटा नमक के पाए गए। कंपनी अधिकारी ने दावा किया कि यह उनकी कंपनी का प्रोडक्ट नहीं है। बल्कि नकली है।
सिटी थाना पुलिस ने अधिकारी हरदीप कुमार की शिकायत पर आरोपी व्यापारी सुमित पर कॉपीराइट की धारा 63, 64 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया है। और बरामद नमक के स्टॉक कब्जे में ले लिया है। वही जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है। और मामले की जाँच जारी है।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments