ब्रेकिंग न्यूज़

विजिलेंस की कार्यवाही --- SDM के आवास पर देर रात की छापेमारी .....

- कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद SDM को टीम साथ ले गई  

खबरनामा इंडिया पंकज शर्मा। बटाला, पंजाब     

पंजाब के बटाला में SDM के आवास पर देर रात विजिलेंस ने छापा मारी करने की खबर है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने रात साढ़े 12 बजे तक SDM से पूछताछ की। हालांकि इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो लगभग 3 घंटे पूछताछ पर घर की जांच के बाद टीम SDM को गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस अमृतसर में फिर भी दर्ज कर ली गई है। 

बता दें कि उक्त विक्रमजीत सिंह नगर निगम बटाला का कमिश्नर का काम भी देख रहे थे। वहीं निगम से संबंधित एक ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। 

जानकारी अनुसार SDM विक्रमजीत सिंह को ले जाने से पहले टीम ने उनके सरकारी आवास को सील कर लिया है। यह कार्रवाई SDM पर किसी सिलसिले में हुई है, वही इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। एसडीएम को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। सूत्रों के अनुसार छापे में लाखों की नकदी मिलने की खबर है। हालांकि विजिलेंस के किसी अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि नहीं की है।  

बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने SDM के सरकारी आवास पर गुप्त ढंग से रात 9 बजे रेड की। रेड की किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी। इस दौरान बटाला पुलिस के अलावा कोई भी वहां मौजूद नहीं था। अधिकारी आते ही आवास में गए और घर की तलाशी ली गई। 

शिकायतकर्ता अमरपाल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वासी बटाला ने विजिलेंस को बताया कि उन्होंने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बटाला में सड़कों का पैच वर्क और रिपेयर का काम किया था। जिसके लिए 1,87,483 रुपये और 1,85,369 रुपये (कुल रकम 3,72,852 रुपये) के 2 बिल बने थे। जिसके पेमेंट के लिए जब वह म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन गया और कमिश्नर से मिला। जिन्होंने उनसे कहा कि पेमेंट लेने के लिए उन्हें बिल का 10% यानी 37000 रुपये रिश्वत के तौर पर देने होंगे। और इस बारे में SDO रोहित उप्पल से मिलने की बात कही। 

इसके बाद उन्होंने बटाला में लाइट एंड साउंड शो के लिए कैमरा और उससे जुड़ा दूसरा काम भी किया। जिसका 1,81,543 बकाया था। इस तरह कुल लगभग 5,54,395 रूपये बकाया थे। इस पेमेंट के बारे में जब वह SDO रोहित उप्पल से मिले, तो उन्होंने कहा कि कमिश्नर के ऑर्डर मानने होंगे। कमिश्नर से मिलने पर वह बकाया रकम देने के लिए 9% रिश्वत लेने को तैयार हो गए।  

No comments