नेशनल मूवमेंट फॉर OPS की दिल्ली में महत्वपूर्ण मीटिंग .....
- RCFEU पुरानी पेंशन पर अडिग --- IREF एवं NMOPS के सैकड़ों रेलकर्मी 25 नवम्बर को करेंगे दिल्ली कूच
- मीटिंग में RCFEU के अध्यक्ष अमरीक सिंह एवं महासचिव सर्वजीत सिंह विशेष रूप में शामिल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की मांग को लगातार नजरअंदाज करने के विरोध में, 25 नवम्बर 2025 को राजधानी दिल्ली में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के विशाल अखिल भारतीय बैनर तले देशभर से कर्मचारी और अधिकारी जुटेंगे।
इस ऐतिहासिक महारैली में RCFEU की ओर से सैकड़ों कर्मचारी OPS बहाली के लिए अपनी आवाज बुलंद करने हेतु दिल्ली कूच कर रहे हैं। NMOPS के राष्ट्रीय सयुक्त सचिव एवं आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष कॉम. अमरीक सिंह तथा अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने स्पष्ट किया है कि संगठन हूबहू OPS पर अडिग है, जिसका दबाव था कि केंद्र सरकार NPS से UPS पर आई, लेकिन कर्मचारी सिर्फ पुरानी पेंशन चाहते हैं। राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने साफ कहा है कि देशभर के 1 करोड़ कर्मचारी न तो NPS से खुश हैं और न ही UPS से, जिसका प्रमाण है कि 97% कर्मचारियों ने UPS को सिरे से खारिज कर दिया है।
RCFEU की ओर से महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा "यह कैसा न्याय है कि करोड़पति सांसद और विधायक कई पेंशन ले रहे हैं, जबकि देश की रीढ़, जिनमें रेलवे कर्मचारी और सीमाओं की रक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवान शामिल हैं, एक अदद OPS से वंचित हैं।
RCF से सैकड़ों कर्मचारी इस न्याय की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं।" यूनियन मांग करती है कि कर्मचारियों का NPS का पैसा तुरंत लौटाया जाए और OPS बहाल की जाए। इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन की पूरी टीम रेलवे के सभी 17 जोन से अनुशासित होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शक्ति दिखाएगी और हूबहू OPS बहाली से कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं है।



.jpg)




.jpg)

.jpeg)











No comments