ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के खेल ग्राउंड में मिला नवजन्मी बच्ची का शव .....

- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की शुरू  

- स्वास्थ्य विभाग को भी किया सूचित, गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड खंगाले जायँगे   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सब-डिवीजन भुलत्थ के गांव महमदपुर के खेल ग्राउंड में देर शाम एक नवजन्मी बच्ची का शव मिलने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भुलत्थ पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर शवग्रह में रखवा कर जाँच शुरू कर दी है।  इसकी पुष्टि भुलत्थ डीएसपी करनैल सिंह ने करते हुए बताया कि बच्ची के शरीर को जानवरो ने भी नोचा हुआ है। वहीँ इस बारे स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती शाम को गांव महमदपुर के खेल मैदान में कुछ लोगों ने एक नवजन्मी बच्ची के शव को देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई शाम सिंह ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर शवगृह रखवा दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लग रहा है कि बच्ची दो तीन दिन की है। 

डीएसपी करनैल सिंह ने बताया कि अस्स्पास के गाँवो में बच्ची और उसकी माँ के बारे पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दे दी गई है। जबकि दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली है। कुछ दिनों में गर्भवती महिलाओं की हुई डिलीवरी बारे रिकार्ड की जाँच की जायगी।  

No comments