ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी काबू .....

 - आरोपिओ से लूट की बाइक, मोबाइल और नगदी बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला सिटी थाना पुलिस ने क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपिओ को काबू किया है। जिनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, दो मोबाइल फोन तथा 2000 नगदी भी बरामद हुई है। इसकी पुष्टि थाना सिटी SHO अमनदीप नाहर ने करते हुए बताया कि आरोपिओ की काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

सिटी थाना एसएचओ अमनदीप ने बताया कि एक पीड़ित पवनदीप कौर पत्नी सतपाल वासी जग्गूशाह डेरा ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह सुबह 9:15 बजे औजला फाटक से थोड़ा पीछे गली में पैदल जा रही थी। तभी उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आई जिसको वह सुनने लगी। इतनी देर में पीछे से दो बाइक सवार आए और उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सिटी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए आरोपी गुरजिंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव खोजेवाल तथा नछतर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह वासी गांव धारीवाल दोना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक KTM (PB-09-AQ-9667) तथा दो मोबाइल फोन बरामद किये है। और आरोपिओ से पूछताछ की जा रही है। 

वहीं दूसरे मामले में पीड़ित बलकार सिंह पुत्र सरवन सिंह वासी गांव कुद्दोवाल करतारपुर ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह मोहल्ला महताब गढ़ से सवारी छोड़कर वापिस आ रहा था। तभी रास्ते में एक दरगाह के पास तीन बदमाशों ने उसको रोका और उसको धमकी देकर मारपीट करनी शुरू कर दी ,उक्त आरोपिओ ने उसके पास से 4000 रूपये और एक सोने की अंगूठी छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी में आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई।  

SHO ने यह भी बताया कि उक्त मामले में जांच करते हुए आरोपी सुखजिंदर सिंह पुत्र रामकिशन और अजय कुमार पुत्र सोमनाथ दोनों वासी मोहल्ला मह्ताभ गढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से 2000 रुपए की नगदी बरामद की गई। सभी आरोपिओ से पूछताछ की जा रही है। जिसमें कई और भी लूट की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।  

No comments