पाकिस्तान गई कपूरथला की महिला ने करवाया निकाह ....
- अटारी बॉर्डर से गई थी, खाली इमीग्रेशन फॉर्म से बढ़ा शक, निकाह का सर्टिफिकेट आया सामने
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
भारत से पाकिस्तान दर्शन के लिए गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थे से कपूरथला वासी महिला सरबजीत कौर लापता हो गई थी। जिसका मामला अब स्पष्ट हो गया है। शुरुआती तौर पर सरबजीत के लापता होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच में पता चला है कि वह अब लापता नहीं, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में अपना नाम बदलकर नूर हुसैन के नाम से निकाह करवा लिया है।
जानकारी अनुसार सरबजीत कौर वासी गांव अमैनीपुर कपूरथला 1,932 श्रद्धालुओं के साथ 4 नवंबर को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गई थीं, लेकिन वापसी जत्थे में शामिल नहीं थीं। जांच के दौरान उनके इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली मिलने से संदेह बढ़ गया था।
इसी आधार पर भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क कर जांच शुरू की। अब सामने आई जानकारी के अनुसार सरबजीत ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तानी इमिग्रेशन पर भरे गए फॉर्म में सरबजीत कौर ने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां खाली छोड़ दी थीं। इससे उनकी पहचान और ट्रैकिंग में मुश्किलें बढ़ गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित भारतीय एजेंसियों ने सरबजीत कौर की तलाश शुरू कर दी। भारतीय दूतावास और पाकिस्तान स्थित अधिकारियों से भी संपर्क साधा गया। ताकि महिला का पता लगाया जा सके। हांलाकि अब जांच में सामने आया है कि सरबजीत कौर ने अपना नाम बदलकर पाकिस्तान में निकाह कर लिया है। सरबजीत ने अपना नाम नूर हुसैन रख लिया है।









.jpeg)











No comments