कपूरथला के जेजे ट्रॉमा सेंटर व थिंद हॉस्पिटल ने घुटना बदलकर रचा कीर्तिमान ...
- धर्मकोट वासी मरीज का घुटना बदला, मरीज बोला -- मिली नई जिंदगी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के मशहूर जेजे ट्रॉमा सेंटर व थिंद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने घुटना बदलने के क्रम में एक नई उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन किया है, जिसके घुटने का पहले किसी अन्य अस्पताल में प्रत्यारोपण किया गया था और उसमें गंभीर संक्रमण विकसित हो गया था। इस संक्रमण के कारण मरीज को चलने-फिरने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
मरीज का सामान्य जीवन पूरी तरह बाधित हो चुका था और रोजमर्रा की गतिविधियाँ करना उसके लिए मुश्किल हो गया था। ऐसे कॉम्प्लिकेटेड केस में सर्जरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। लेकिन जेजे ट्रॉमा सेंटर और थिंद हॉस्पिटल की टीम ने न केवल संक्रमण को पूरी तरह नियंत्रित किया, बल्कि सफल ऑपरेशन के बाद धर्मकोट वासी मरीज बलदेव सिंह संधू अब सामान्य रूप से चलने और दौड़ने में सक्षम है।
सर्जरी में डॉ. प्रेमजीत सिंह की नेतृत्व में टीम ने अत्याधुनिक तकनीक और सावधानीपूर्वक उपचार पद्धति का इस्तेमाल किया। ऑपरेशन के दौरान पहले हुए प्रत्यारोपण की वजह से घुटने की स्थिति और संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, डॉक्टरों ने नया जोड़ प्रत्यारोपित किया और संक्रमण को समाप्त किया।
मरीज ने सर्जरी के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह बिना किसी दर्द या कठिनाई के चल और दौड़ सकता है। उन्होंने डॉक्टर और पूरे मेडिकल स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने उन्हें फिर से जीवन जीने की क्षमता दी है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार यह सफलता न केवल जेजे ट्रॉमा सेंटर व थिंद हॉस्पिटल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि घुटना प्रत्यारोपण में जटिल मामलों में भी मरीजों के लिए आशा की किरण है। इस तरह की उपलब्धि चिकित्सा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करती है और भविष्य में इस तरह के कठिन मामलों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।



.jpg)
.jpg)






.jpeg)











No comments