ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बाइक सवारों ने एक बजुर्ग से मारपीट कर की लूट .....

- लुटेरे मोबाइल और नगदी छीन हुए फरार, पुलिस कर रही जाँच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के क़स्बा नडाला में जज्जी मार्ग पर एक जिम के नजदीक बाइक सवार लुटेरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को घेरकर मारपीट की और उसका मोबाइल व नकदी छीनकर फरार होने की घटना घाटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नडाला पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। 

पीड़ित नंबरदार विलियम पुत्र सरदार सिंह वासी रायपुर अराइयां ने बताया कि वह गत दिवस अपने स्कूटर पर पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए जज्जी मार्ग की तरफ जा रहा था। जब वह गोराया जिम के पास पहुंचा तो पीछे से पल्सर बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मेरे साथ मारपीट की और मुझसे मेरा मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि इस दौरान जिम के एक युवक ने उनका पीछा भी किया लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। 

वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची नडाला पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए आसपास लगे CCTV केमरो की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि चौंकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया की जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जायगा।   

No comments