ट्रक से कुचलकर दो बहनों की हत्या, CCTV के आधार पर जांच जारी ....
- ट्रक ड्राइवर घटना को हादसा दिखाने के लिए रॉन्ग साइड से भाग
- आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया काबू -- SSP
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब के पठानकोट में सोमवार को सगी बहनों काे ट्रक से कुचलकर मार डाला। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने झगड़े के कारण नहीं बताए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों बहनें सुजानपुर थाने में शिकायत देने आ रही थीं।
इस दौरान आरोपी ट्रक ड्राइवर रिक्की ने दोनों बहनों पर ट्रक चढ़ा दिया। इसे हादसा दिखाने के लिए वह रॉन्ग साइड से ट्रक को भगाकर निकल लिया। SSP पठानकोट दिलजिंदर सिंह ने कहा कि पहले तो पुलिस ने हादसा मानकर कार्रवाई की, लेकिन जब CCTV खंगाले तो मामला मर्डर का निकला।
घटना पठानकोट की डिफेंस कॉलोनी टी पाइंट की है। दोनों बहनें शादीशुदा हैं। जिस महिला के साथ ट्रक ड्राइवर का विवाद था, उसकी पहचान गांव जैनी की रहने वाली नीरू के तौर पर हुई है, दूसरी महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी महिला गांव मैरे की रहने वाली बताई जा रही है।
SSP पठानकोट दिलजिंदर सिंह ने बताया कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि डबल मर्डर हुआ है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस मर्डर की गुत्थी को एक घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को इंडस्ट्री एरिया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रिक्की के रूप में हुई है। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हत्या को अंजाम दिया है। महिलाएं किसी अन्य मामले में थाने सुजानपुर की ओर जा रही थी। जबकि उक्त आरोपी के साथ उनका मामला अलग है।









.jpeg)











No comments