ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय नदी संगम –2025 समारोह में संत सीचेवाल का हुआ सम्मान ...

- देशभर में नदियों पर कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाने का अनोखा प्रयास  

‘वॉटर विज़न–2047’ के अंतर्गत देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं कई कार्यक्रम  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित "राष्ट्रीय नदी संगम–2025" कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी एवं राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल का विशेष सम्मान किया गया। प्रगति मैदान में हुए इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर में नदियों को संरक्षित एवं स्वच्छ बनाने हेतु कार्य कर रही हस्तियों को एक ही मंच पर जोड़ने का प्रयास भी किया गया। 

इस अवसर पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि गुरु नानक देव जी की चरण-छोह से पुनीत काली बेईं की सफाई का कार्य जुलाई 2000 में प्रारम्भ किया गया था। लगभग 165 किलोमीटर लंबी इस नदी को 25 वर्षों की निरंतर मेहनत से इतना स्वच्छ बना दिया गया है कि इसका जल अब पीने योग्य हो चुका है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इस पवित्र बेईं से इतने प्रभावित हुए थे कि वह इसके एक प्रकार से दूत ही बन गए थे। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों को काली बेईं पर आधारित एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जिसमें यह बताया गया कि किस प्रकार गाँवों और शहरों से आने वाली गंदगी को सुव्यवस्थित प्रबंधन द्वारा रोका गया। 

भारतीय नदी परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत सीचेवाल जी के उस संदेश का अनुसरण किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की नदियों का संरक्षण जनभागीदारी के बिना संभव नहीं है। काली बेईं की सफाई भी जनता की सक्रिय सहभागिता से ही सफल हो सकी है। 

नदियों पर कार्य करने वाले जिन प्रमुख व्यक्तित्वों को शामिल किया गया उनमें कंवल सिंह चौहान, सेतपाल सिंह, भारत भूषण त्यागी, उमा शंकर पांडिया और पॉपट राय पंवार (सभी पद्मश्री सम्मानित) प्रमुख थे। 

इस अवसर पर पतंजलि जैविक अनुसंधान संस्थान के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण, उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिनिधि सुप्रिया शुक्ला, कुलपति कुवर शेखर विजेन्दर, डॉ. गौरांग दास तथा टीवी धारावाहिकों में माता सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ईशका तनेजा सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।   

No comments