ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात ....

 - 23 जिला अस्पातलो में 200 सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात, कपूरथला में भी 9 गार्ड  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में 24 घंटे सिविधा देने वाले सरकारी अस्पतालों में अब डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मिओ की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का फैसला सरकार ने लिया है। जिससे अस्पतालों में कर्मिओ से होने वाले मारपीट के केसों पर रोक लगेगी। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 23 जिला अस्पतालों में 200 सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है। यह तैनाती पंजाब एक्स सर्विसमैन कॉर्पोरेशन (PESCO) के तहत की जाएगी।  

वहीं इस फैसले से डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है। उनका मानना है कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा। यह स्टाफ इमरजेंसी में तैनात रहेगा। यह भी बता दे कि अक्टूबर माह के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहता है तो अन्य अस्पतालों में भी इसे लागू किया जा सकता है।  

यह भी बता दे कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ इमरजेंसी में मारपीट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर बीते दो वर्ष के आंकड़ों पर ध्यान दे तो डॉक्टरों के साथ अस्पतालों में मारपीट के लगभग 80 केस आ चुके हैं। डॉक्टरों की मानें तो यह स्थिति बॉर्डर एरिया के जिलों में ही नहीं बल्कि अन्य कई जिलो में भी आ चुकी है। कपूरथला में तो ऐसी कई घटनाये सामने आई है। और इस स्थिति में बचाव के लिए स्टाफ और डॉक्टर्स के निकलने के लिए कोई एग्जिट गेट भी नहीं है। कई बार तो इस वजह से डॉक्टर अपना काम भी उचित तरीके से नहीं कर पाते हैं।  

जानकारी अनुसार इन सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी। इनकी नियुक्ति में पंजाब सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी लागू रहेगी। इन मुलाजिमों को भुगतान पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के अधीन चल रही स्कीम के तहत किया जाएगा। वहीँ PCMS एसोसिएशन पंजाब के डॉक्टर्स के अनुसार सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे डॉक्टरों को अस्पताल में एक अच्छा माहौल मिलेगा।  

विभाग से मिली जानकारी अनुसार DH अमृतसर में 11, DH बरनाला में 7,  DH बठिंडा में 11, DH फरीदकोट में 7, DH फतेहगढ़ साहिब में 7, DH फाजिल्का में 9, DH फिरोजपुर में 9, DH गुरदासपुर में 9, DH होशियारपुर में 9, DH जालंधर में 11, DH कपूरथला में 9, DH लुधियाना में 12, DH मालेरकोटला में 7, DH मानसा में 7, डीएच मोगा में 9, डीएच मुक्तसर साहिब में 9, डीएच पठानकोट में 7, डीएच एमकेएच पटियाला में 11, डीएच रूपनगर में 7, डीएच संगरूर में 9, डीएच मोहाली में 9, DH एसबीएस नगर में 7, डीएच तरनतारन में 7 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जायँगे।  

No comments