ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला वेयरहाउस में करोड़ों का घोटाला, कई व्यवसाई जाँच के घेरे में ....

- 4 अलग अलग थानों में दर्ज 5 FIR, DM सहित दो अधिकारी सस्पेंड  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में पंजाब वेयरहाउस के गोदामो में करोड़ों रुपए की गेहूं घोटाले मामले में अब जिले के कई बड़े व्यवसाई जांच के घेरे में आ सकते है। हालांकि अलग-अलग 4 थानों में दर्ज की गई घोटाले की 5 FIR के बाद वेयरहाउस की DM सहित दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि कार्यकारी DM मनदीप सिंह ने भी की है।  

सूत्रों की माने तो फ़िलहाल यह घोटाला सिर्फ गेहूं की मिसमैचिंग का है। इसके बाद चावल के स्टॉक की भी जांच की जा रही है। जिसमें भी करोड़ों का घोटाला उजागर होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ करोडो के इस घोटाले में जिले की 3 सब-डिवीज़न के कुछ बड़े व्यवसाई भी जाँच के घेरे में है। 

बता दें कि सबडिवीजन फगवाड़ा के में पंजाब वेयरहाउस के अलग-अलग 4 क्षेत्रों में स्थित 5 गोदामो में जांच के बाद लगभग 24573 बोरे कम पाए जाने की घटना घटी। जांच के बाद सितंबर महीने में अलग-अलग 5 मामले केंद्र इंचार्ज सतपाल सिंह (TA) के खिलाफ DM की शिकायत पर FIR दर्ज करवाई गई। हालाँकि अब इस मामले में जांच जिला पुलिस के हाथ में है। इसकी पुष्टि DSP भारत भूषण ने भी की है।  

इस मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर फिलहाल जिला मैनेजर तेजिंदर कौर तथा ASTO हिमांशु राणा को पिछले माह सस्पेंड कर दिया था। विभागीय सूत्रों की माने तो यह घोटाला करोड़ों रुपए की गेहूं की मिस-मैचिंग का है। इसके साथ-साथ चावल के स्टॉक की भी जांच की जा रही है। जिसमें करोड़ों के चावल घोटाले के उजागर होने की उम्मीद है।  

पंजाब वेयरहाउस के गोदाम में करोड़ों रुपए की गेहूं घोटाले में DM और ASTO के सस्पेंड होने के कपूरथला जिला मैनेजर का अतिरिक्त चार्ज जालंधर के डीएम मनदीप सिंह को दिया है। जबकि सभी 5 FIR जिला मैनेजर तेजिंदर कौर की शिकायत पर विभाग के असिस्टेंट टेक्नीशियन सतपाल सिंह, जो कि गोदाम इंचार्ज भी है पर दर्ज की गई है। 

No comments