कपूरथला में 10वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा लापता, FIR दर्ज ....
- घर से स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी, मां की शिकायत पर FIR दर्ज कर पुलिस कर रही छात्रा की तलाश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में एक 10वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि वह 2 दिन पहले घर से स्कूल गई थी। लेकिन वापिस घर नहीं आई। नाबालिक की मां की शिकायत पर थाना सदर फगवाड़ा में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई बूटाराम ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव पलाही वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बड़ी बेटी, जो कि लगभग 14 वर्ष की है। और दसवीं कक्षा में पढ़ती है। 8 अक्टूबर की सुबह वह घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। लेकिन दोपहर 2:30 बजे छुट्टी होने के बाद वह घर वापिस नहीं आई। परिवार ने अपने स्तर पर नाबालिक छात्रा की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। परिवार ने यह भी बताया कि उन्हें मालूम हुआ है कि उसकी एक पुरानी सहेली भी उसके साथ है।
वहीं दूसरी तरफ जांच अधिकारी एएसआई बूटाराम ने बताया कि लापता हुई छात्रा की मां की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। और छात्रा की तलाश की जा रही है।

~2.jpeg)



















No comments