कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाके पर 3 नशा तस्कर किए काबू ...
- आरोपियों से 275 ग्राम हेरोइन बरामद, थाना ढिलवां में FIR दर्ज, आरोपी 2 दिन के रिमांड पर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न भुलत्थ के ढिलवां क्षेत्र में हाईटेक नाके पर पुलिस टीम द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान अमृतसर की तरफ से आ रहे बाइक सवार 3 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 275 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह ने करते हुए बताया कि तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना ढिलवां में FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार हाईटेक नाका टीम में तैनात ASI लखविंदर सिंह दवारा पुलिस पार्टी सहित टोलप्लाजा के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान काले रंग के स्प्लेंडर बाइक (PB-46-AM-4147) पर 3 नौजवान अमृतसर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिनको शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र साहिब सिंह वासी तरनतारन, गुरदेवपाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह वासी मोहल्ला मनजीत नगर लुधियाना तथा जशनप्रीत सिंह पुत्र मनजिंदर सिंह वासी माल रोड तरनतारन बताया।
पुलिस टीम द्वारा नोजवानो और उनकी बाइक की तलाशी ली गई तो उनके पास से 275 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद तीनों नशा तस्करो को बाइक सहित काबू कर थाना ढिलवां में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।
जांच अधिकारी ASI परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।



















No comments