ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से 25वीं विशाल पैदल यात्रा .....

- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पैदल यात्रा श्री स्टेट गुरुद्वारा साहब से हुई आरंभ  

- हजारों की संख्या में शामिल संगत "वाहेगुरु जी वाहेगुरु जी" का कर रही सिमरन   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज सुबह तडक सार 4.30 बजे श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में विशाल पैदल शोभायात्रा आरंभ हुई। जोकि सुल्तानपुर लोधी के श्री बेर साहिब गुरुद्वारा में संपन्न होगी। इस विशाल पैदल शोभायात्रा में शामिल हुई हजारों की संगत श्री धन गुरु नानक, श्री धन गुरु नानक, तथा वाहेगुरु जी, वाहेगुरु जी का सिमरन करते हुए गुरु साहिब चरणों में नमन कर रही है।  

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में रविवार सुबह श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल पैदल शोभायात्रा का आयोजन शुरू हुआ। इस शोभायात्रा में शामिल हजारों की संगत ने श्री गुरु नानक देव जी का सिमरन और कीर्तन करते हुए अपनी आस्था व्यक्त की।  

वहीं दूसरी तरफ इस विशाल पैदल शोभायात्रा के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिसमें 150 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं। 

विशाल पैदल शोभायात्रा में संगतो द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई और पूरे रास्ते में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के लंगर भी लगाए गए है। यह विशाल पैदल शोभायात्रा सुल्तानपुर लोधी के श्री बेर साहिब गुरुद्वारा में संपन्न होगी।   

No comments