ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ऐडेड स्कूल टीचर्स का धरना --10 माह से नहीं मिली तनख्वाह ....

- काली दिवाली मनाने का किया फैसला, शालीमार बाग के बाहर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में पंजाब सरकार एडिट स्कूल टीचर्स तथा अन्य एम्पलाई यूनियन के सदस्यों ने आज दोपहर अमृतसर रोड पर शालीमार बाग के बाहर धरना प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी की है। टीचर्स ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काली दिवाली मनाने का फैसला किया है। प्रदर्शन कर रहे लगभग 70 टीचर्स का रोष है कि जनवरी 2025 से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है। जिस कारण उनके घर का ख्रर्चा नहीं नहीं चल रहा है। प्रदर्शन कर रहे टीचर्स और अन्य कर्मिओ ने DC कपूरथला को एक मांग पत्र भी दिया है।  

धरने पर बैठे टीचर्स यूनियन के नेता राकेश महाजन बताया कि पंजाब स्टेट एडिट स्कूल टीचर्स तथा अन्य एम्पलाई यूनियन के सदस्यों को 10 माह से तनख्वाह नहीं मिली है जिससे प्रदेश में लगभग 1500 टीचर्स के घरो का खर्चा भी नहीं चल रहा है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में कपूरथला के एमडी स्कूल और हिन्दू पुत्री पाठशाला के लगभग 70 कर्मिओ ने आज दोपहर अमृतसर रोड जाम कर दिया। उन्होंने शालीमार बाग के बाहर सड़क जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। 

पिछले 10 माह से उनके घरो में गुजर-बसर भी मुश्किल है उन्होंने इसी परेशानी के चलते काली दिवाली मनाए जाने का फैसला किया है। धरने पर बैठे टीचर्स और अन्य कर्मिओ ने काली दिवाली के पोस्टर हाथ में पकड़ पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।  

No comments